Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया बूस्टर डोज अभियान का शुभारंभ


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बूस्टर डोज के विशेष अभियान का शुभारंभ रविवार को किया गया । भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने जिला महिला चिकित्सालय पहुंचकर अभियान का शुभारंभ फीता काटकर किया । साथ ही पुष्प वर्षा कर कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर का सम्मान किया।

जानकारी के अनुसार 7 अगस्त को जिला महिला चिकित्सालय मे वैक्सीनेशन के बूस्टर डोज अभियान का शुभारंभ करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने अपील किया कि कोरोना महामारी के विरुद्ध चलाये जा रहे इस अभियान में सभी लोगों को बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए । उन्होने बताया कि बूस्टर डोज का कोई शुल्क नहीं लग रहा है । जो लोग दो वैक्सीन लगवा चुके हैं और 6 महीने हो गए है, उन्हें बूस्टर डोज अवश्य लगवाना चाहिए। भाजपा कार्यालय अटल भवन पर भी बूस्टर डोज का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला व पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। सीएमओ डा. सुशील कुमार ने बताया कि जनपद बलरामपुर पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन के मामले में तीसरे नम्बर पर है । उन्होने आशा जताई कि जनपद बूस्टर डोज लगवाने के मामले में भी अव्वल रहेगा। इस अवसर पर सीएमओ के साथ सीएमएस डा. विनीता राय, डा. पीके मिश्रा, डा. एनके पांडेय, जिला महामंत्री वरूण सिंह, बिंदू विश्वकर्मा, ललिता तिवारी, संदीप उपाध्याय व सुनीता मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे