Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बहराइच:अंतर्राष्ट्रीय कस्बा रूपईडीहा को नगर पंचायत बनाये जाने हेतु दिया मांग पत्र



राजकुमार शर्मा 

बहराइच :- सरहदी सीमा क्षेत्र के अंतरराष्ट्रीय कस्बा रुपईडीहा को काफी समय से नगर पंचायत बनाए जाने की मांग की जा रही थी। 


लेकिन मानक पूरा होने के बाद भी अंतर्राष्ट्रीय कस्बा रुपईडीहा को नगर पंचायत का दर्जा अभी तक नहीं मिल पाया है । 


इसी को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष रुपईडीहा अजय मिश्र व भाजपा किसान मोर्चा रुपईडीहा मंडल अध्यक्ष भीमसेन मिश्र ने रुपईडीहा एक कार्यक्रम में शामिल होने आए हुए जिला भाजपा अध्यक्ष श्याम करन टेकड़ीवाल एवं बहराइच एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी को मांग पत्र सौंपा है । 


मांग पत्र में बताया गया है कि आपके लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला जिला बहराइच का रूपईडीहा एक प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय कस्बा और अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायिक केंद्र है । 


बहराइच जनपद की सीमा पर स्थित यह अंतरराष्ट्रीय कस्बा भारत और नेपाल की सीमा से जुड़ा है । इस नाते यह आसपास के करीब 10 किलोमीटर की परिधि में बसे गांव के निवासियों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार का प्रमुख केंद्र है । 


जिले के अंतिम छोर पर स्थित होने के कारण इस अंतरराष्ट्रीय कस्बे में बुनियादी सुविधाओं से आज भी अछूता है । 


यहां सफाई पेयजल, सार्वजनिक शौचालय, सामुदायिक केंद्र आदि जैसी कोई सुविधा नहीं है । 


अंतर्राष्ट्रीय कस्बे में एसएसबी, थाना, प्लांट क्वारेनटाइन, वन, कस्टम, रेलवे स्टेशन, डाकघर, स्टेट बैंक सहित आधा दर्जन बैंक,दो पेट्रोल पम्प, अंतर्राज्यीय बस स्टेशन व कस्बे के पश्चिम में दो अरब से अधिक की लागत से इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट निर्माणाधीन, पांच महाविद्यालय, सात इंटर कॉलेज, करोड़ों का राजस्व देने वाला बाजार,लगभग 30 हजार आबादी होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय कस्बा रुपईडीहा अभी भी नगर पंचायत का दर्जा पाने से महरूम है ।


भीम सेन मिश्रा ने बताया कि ज्ञापन में हम लोगो ने अनुरोध किया है कि  ग्राम पंचायत केवलपुर के अंतरराष्ट्रीय कस्बा रुपईडीहा के निवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और रुपईडीहा के सर्वांगीण विकास को गति देने हेतु आप अंतर्राष्ट्रीय कस्बे रुपईडीहा को नगर पंचायत बनाने हेतु अपने स्तर से प्रयास करने की कृपा करें । 


जिसके लिए रुपईडीहा के समस्त निवासियों और भारतीय जनता पार्टी रूपईडीहा की मंडल टीम व रुपईडीहा वासी आपकी सदैव आभारी रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे