Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:जिला स्तरीय 14 वर्षीय बालीबॉल खेल कूद प्रतियोगिता सम्पन्न



सुमित 

प्रतापगढ़। जिला स्तरीय 14 वर्षीय बॉलीबॉल खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की देख रेख में जिला स्टेडियम में आयोजित हुआ। 


जिसमें बेसिक की 10 टीमों तथा माध्यमिक से 6 टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमे यूपी एस बनवारपुर गौरा (बालक) यूपी एस मल्लूपुर मांधाता (बालिका) विजई रहा और जिसमे श्रेष्ठ खिलाड़ियों का मंडल स्तर हेतु चयन किया गया। 


सेवानिवृत्ति शिक्षक डा. राम शिरोमणि सिंह व दिनेश चंद्र पांडे सचिव खेल ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।


जिला व्यायाम शिक्षक राम कुमार सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका मंजू सिंह, जिला स्काउट मास्टर सुशील सिंह एवं अन्य व्यायाम शिक्षक सुदीप पाण्डेय, राजेंद्र पांडे, संजीव शुक्ला, पवन कुमार सिंह, मनोज भारती, आदित्य, पंकज, विमल कुमार, कपिल देव, लालजी त्रिपाठी, आवाद अहमद, डा. धीरेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। 


इसी क्रम में युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय ग्रामीण में जगेशरगंज विजेता सरायदली उपविजेता खेलकूद खुली प्रतियोगिता का आयोजन रही। 


प्रतियोगिता के आयोजन में निर्णायक सरस्वती शिशु विद्या इण्टर कालेज गड़वारा की भूमिका ऋतुराज सिंह, आदेश शुक्ला, में आयोजित किया गया। 


प्रतियोगिता का प्रीति पाण्डेय, सृष्टि तिवारी, आजाद एवं शुभारम्भ सह प्रबन्धक ओंकारनाथ शुक्ल द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में 400 मीटर दौड़ में अभय सिंह प्रथम, 800 मीटर दौड़ में अतुल उपाध्याय प्रथम, कुश्ती में सृष्टि शुक्ला प्रथम, शिवानी गौतम द्वितीय, कबड्डी में शिशु मंदिर गड़वारा विजेता एवं टेक्निकल हाईस्कूल उपविजेता रही। जनता टेक्निकल हाईस्कूल उपविजेता रही। 


कबड्डी बालक में बेहड़ा टीम विजेता शुक्लपुर उपविजेता, बालीबॉल प्रतियोगिता

शेषमणि तिवारी प्रधानाचार्य शिशु मन्दिर गड़वारा, जय बहादुर सिंह जनता टेक्निकल हाईस्कूल प्रधानाचार्य लोहंगपुर की रही । 


कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा०वि० अधिकारी केशव कुमार सिंह, पीआरडी ब्लाक कमांडर राधेश्याम तिवारी सहित रमाशंकर वर्मा, अमर बहादुर वर्मा, अनीता देवी, परितोष पाण्डेय, अवधेश ओझा आदि मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे