Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:पुलिस लाइन से 43 उप निरीक्षकों को मिली नई तैनाती, दो उप निरीक्षक इधर से उधर, छपिया एसओ लाइन हाजिर, जानिए किसको कहां मिली तैनाती



गोण्डा: कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने बड़े पैमाने पर फेर बदल किया है। 


वही थानाध्यक्ष छपिया संदीप कुमार सिंह को लाइन हाजिर किया है।

दो चौकी प्रभारी समेत 45 उप निरीक्षक की तैनाती में फेरबदल किया गया है। इनमें कस्बा नवाबगंज चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह को खरगूपुर थाने के पिपरा बाजार चौकी का प्रभारी बनाया गया है।


पुलिस लाइन में प्रतीक्षारत 43 उप निरीक्षकों को कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए थाने पर तैनाती दी गई है। 


काफी समय से 43 उप निरीक्षक को पुलिस लाइन से थानों में तैनाती दी गई है। इसके अतिरिक्त दो उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। 


नवाबगंज कस्बा चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह को खरगूपुर थाने के पिपरा बाजार चौकी की कमान तथा तरबगंज थाने में तैनात उपनिरीक्षक योगेश प्रताप सिंह को नवाबगंज कस्बा का चौकी प्रभारी बनाया गया है।


 पुलिस लाइन से इनको मिली थाने पर तैनाती

 

 दिल मोहम्मद, कामेश्वर चौधरी, सुभाष चंद्र राजन सिंह को कोतवाली नगर तथा राम जनक भारती विजय बहादुर यादव को कोतवाली देहात, संतोष कुमार पांडे को खरगूपुर भगवान राव, त्रिगुणानंद त्रिपाठी, इटियाथोक, त्रिपुरारी ओझा सत्य प्रकाश सिंह रामप्रसाद यादव, को मोतीगंज एवं रूपल प्रसाद दुबे जय प्रकाश राय रमाशंकर राय, धानेपुर, वीरेंद्र बहादुर राय, मिर्जा वोहिउद्दीन बेग अनिल कुमार सिंह मैनुद्दीन जगतपति तिवारी राज नारायण सिंह, गुरारी सिंह सत्येंद्र कुमार यादव, प्रताप सिंह रामसुमेर पांडे, राम व्यास सिंह यादव संतराज यादव, राम अवतार यादव राम भवन पासवान, राधेश्याम यादव उमापति पांडे, भारत सिंह राव, को पुलिस लाइन भेजा गया है। 


तथा वीरेंद्र कुमार पांडे अरविंद कुमार सिंह, को पुलिस लाइन से कोतवाली मनकापुर अखिलेश शुक्ला पुलिस लाइन से छपिया, रमाकांत यादव, उमाशंकर सिंह पुलिस लाइन से खोड़ारे, अवधेश कुमार तिवारी पुलिस लाइन से क्षेत्राधिकारी नगर राम मिलन यादव को क्षेत्राधिकारी तरबगंज देवेंद्र यादव पुलिस लाइन मॉनिटरिंग सेल, रामकिशोर को पुलिस लाइन से एएचटीयू उदय नारायण तिवारी को पुलिस लाइन से महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, बलवंत सिंह पुलिस लाइन से चुनाव सेल, में तैनाती दी गई है। 


इसके साथ ही साथ दो चौकी प्रभारियों की तैनाती में फेरबदल किया गया है। जिसमे एक चौकी से दूसरे चौकी पर स्थानांतरित किया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे