रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चा पकड़ने वाले गिरोह की अफवाहें तेजी से फैल रही है।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और बच्चों को बाहर निकलने या स्कूल आने जाने के लिए कतई न रोके।
करनैलगंज नगर एवं आसपास क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में बच्चा चोर गिरोह क्षेत्र में आने की अफवाहें तेजी से फैलाई जा रही है। हालांकि अब तक की कोई ऐसी घटना प्रकाश में नहीं आई है।
सोशल मीडिया के माध्यम से किसी अन्य स्थान का फोटो व वीडियो डाल कर असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाहों को फैलाया जा रहा है।
हांलाकि उप जिलाधिकारी हीरालाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय, प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि ऐसी अफवाहों को रोके और अफवाहों पर ध्यान न दें। प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
अब तक किसी प्रकार की कोई सूचना कहीं से प्राप्त नहीं हुई है और सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। पुलिस की टीम सोशल मीडिया के ग्रुप पर निगरानी कर रही है ऐसी अफवाह फैलाने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह से लोग अफवाहों पर ध्यान ना देकर बच्चों को बाहर निकलने दें, स्कूल आने जाने में उन्हें न रोकें।
प्रशासन ऐसे असामाजिक तत्वों पर पूरी तरह नज़र गड़ाए हुए हैं।