Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धानेपुर:कर्ज पर ली गयी गाड़ी को धोखा धड़ी करके बेचा, खरीददार ने अपर पुलिस अधीक्षक से की शिकायत




बीपी त्रिपाठी 

धानेपुर, गोंडा:नव सृजित नगर पंचायत धानेपुर क्षेत्र के अम्बेडर नगर (पूर्व नाम माधव गंज ) में रहने वाले संजय कुमार ने दो वर्ष पूर्व मोतीगंज थाना क्षेत्र के कहोबा निवासी विनोद कुमार पुत्र अज्ञात से माल ढुलाई वाहन टाटा 407 सशर्त करार पर खरीदा था।


गाड़ी विनोद द्वारा फायनेंस पर खरीदी गयी थी, जिसकी किश्ते नियमित रूप से जमा न कर पाने की वजह से उसने संजय कुमार को एक लाख नब्वे हजार ऋण की बतौर क़िस्त जमा करने का करार सहित पचास हजार नगद ले कर अपनी गाड़ी बेच दी, संजय दो वर्ष तक कड़ी मेहनत करके ऋण दाता कम्पनी श्री राम फायनेंस में क़िस्त जमा करते रहे अंतिम क़िस्त जमा करके जब वे नो ड्यूज के लिए फाइनेंसर से बात किये तो पता चला की अभी सवा लाख के करीब बकायेदारी अदा करने के बाद ही नो ड्यूज दिया जाएगा।


यह सुनते ही संजय के पैरों तले जमीन खिसक गयी उसने इस सम्बन्ध में जब विनोद से बात किया तो अपना पल्ला झाड़ते हुए उसने कहा की अब जैसे जमा कर पाओ करो मेरी कोई जिम्मेदारी नही है।


संजय ने करीब दो महीने तक विनोद से मान मनौव्वल किया लोगों के बीच अपनी बात रखी की करार के मुताबिक एक लाख नब्बे हजार ही ऋण अवशेष था उसे जमा करने की लिखित जिम्मेदारी ली गयी थी, तो अब अधिक पैसे क्यों जमा किया जाए, किन्तु विनोद अपने ही करार पर खरा नही उतर रहा था।


 संजय कुमार थाना धानेपुर के प्राभारी निरीक्षक संजय गुप्ता से इसकी शिकायत उन्होंने करीब बीस दिनों तक मामले में कोई पूछताछ नही किया, उसके बाद उन्होंने प्रकरण को मोतीगंज थाने से जुड़ा बता कर वहां जाने को कहा वहां भी कोई सन्तोष जनक कार्यवाही नही की गयी।


थकहार कर खरीददार ने अपर पुलिस अधीक्षक शिव राज प्रजापति से कर न्याय की गुहार लगाई है, उन्होंने बताया है की पीड़ित द्वारा शिकायत की गयी है सम्बंधित थाने को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे