गौरव तिवारी
खबर प्रतापगढ़ से है जहां जिले से पहली बार 23 बच्चो नें स्कूल स्टेट हॉकी प्रतियोगिता में प्रयागराज मंडल से प्रतिभाग किया और प्रतापगढ की हॉकी में इतिहास रचा।
बड़े गर्व की बात है कि यह सभी बच्चे अनवर हॉकी सोसाइटी के हैं।सब जूनियर बालक वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया जिसमे पाँच बच्चे अनवर हॉकी सोसाइटी के हैं।
सब जूनियर बालिका वर्ग 16 बालिकाओं ने चौथी पोज़ीशन प्राप्त की। इस उपलब्धी के लिये आप सभी खेल प्रेमियों को बधाई।
अन्तर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अनवर खान और अनवर हॉकी सोसाइटी आप सब के बहुमूल्य योगदान के लिये शुक्र्गुज़ार हैं।
Tags
SPORT