ढिंढुई में लावारिस मोटर साइकिल मिलने से गांव में फैली सनसनी




रमाकांत पांडे 

खबर प्रतापगढ़ से जहां पट्टी कोतवाली क्षेत्र के ढिंढुई सैफाबाद बॉर्डर पर रोड के किनारे पानी से भरे गड्ढे मे बजाज प्लैटिना मोटर साइकिल भोर में मिलने से  उस समय सनसनी फैल गई  ।


 जब ग्रामीणों ने शौच के लिए जा रहे थे तब देखा कि एक मोटरसाइकिल गड्ढे मे दिखाई दी ग्रामीणों द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई ।


सूचना पर पहुंची अमुवाही पुलिस आपको बता दें कि पुलिस चौकी से महज 1 किलोमीटर बगल का मामला है ।

अमवाही पुलिस चौकी इंचार्ज इंद्रेश कुमार मौके पर पहुंच कर  लावारिस गाड़ी को चौकी पर ले गये।


 चौकी इंचार्ज इंद्रेश कुमार के कथना अनुसार गाड़ी का नंबर ट्रेस करके छानबीन की जा रही है छानबीन  पर गाड़ी का पता लग चुका है।


 इससे अहम सुराग मिलेगा पुलिस जल्द ही खुलासा करने का दावा कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने