करनैलगंज पुलिस ने मवेशी चोर गैंग का किया भंडाफोड़,,एक मवेशी बरामद, छः गिरफ्तार



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। कोतवाली करनैलगंज पुलिस ने मवेशी चोर गैंग का भंडाफोड़ कर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की पड़िया व जामातलाशी के दौरान एक नाजायज चाकू बरामद किया है। 


कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि वादी रामनेवाज पाण्डेय निवासी रेरुआ के मवेशी चोरी मामले में गुरुवार को वादी के तहरीर के आधार पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। 


तभी से पुलिस टीम मवेशी चोरी की घटना के अनावरण में लगी थी। शुक्रवार को उपनिरीक्षक वीरेंद्र बहादुर राय ने पुलिस टीम के साथ ग्राम परसा गोड़री घीपुरवा ईदगाह के बगल बाग से अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मवेशी पड़िया को बरामद कर लिया है। 


गिरफ्तार अभियुक्तगणों में खलील पुत्र शौकत, समीर पुत्र शौकत, सकील पुत्र शौकत, चिनकी पुत्र शौकत निवासी गण हैदराबाद थाना परशरामपुर जनपद बस्ती, राहुल मिश्रा पुत्र राम बिहारी मिश्रा निवासी मिश्रौलिया थाना नवाबगंज, मुन्ना पुत्र इकबाल निवासी नई बाजार थाना करनैलगंज शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय रवाना किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने