Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

त्योहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण सुनिश्चित करायें:जिलाधिकारी



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने जनपद में शारदीय-नवरात्रि (दुर्गापूजा), विजयदशमी/दशहरा एवं भरत-मिलाप, बारावफात आगामी त्योहारों के अवसर पर शांति व्यवस्था, साम्प्रदायिक सद्भाव एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण सुनिश्चित कराये जाने हेतु समस्त उपजिलाधिकारियों, क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सतत एवं अथक परिश्रम के साथ अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत दुर्गापूजा, दशहरा एवं भरत मिलाप व बारावाफात त्योहार को प्रत्येक दशा में सकुशल, सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करायें ।


इसमें किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही न होने पाये। उन्होने निर्देशित किया कि मूर्ति विसर्जन एवं दशहरा के अवसर पर शोभा यात्रा तथा दशहरा एवं भरत मिलाप के मेले के अवसर पर कितनी-कितनी भीड़ व जनमानस एकत्रित रहेगें व उनके रूट तथा कौन-कौन स्थल संवेदनशील है उसका पूर्व से ही आंकलन कर लिया जाये। 


सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मानीटरिंग की जाये एवं कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट संज्ञान में आते ही तत्काल ब्लाक करते हुये प्रभावी कार्यवाही की जाये। 


जन सुविधायें यथा-प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। मूर्ति विसर्जन मार्गो व दुर्गा प्रतिमा पण्डालों एवं अन्य चहल-पहल व व्यस्त स्थलों तथा मेला लगने वाले स्थानों एवं उसके आस-पास ढीले-ढाले, असुरक्षित व जर्जर विद्युत तारों जिनसे जनसुरक्षा को खतरा एवं दुर्घटना की शक्यता हो को तत्काल सुव्यस्थित करायें। 


सार्वजनिक स्थानों पर किसी दशा में किसी प्रकार के शस्त्रों का प्रदर्शन न हो एवं प्रतिबन्धित शस्त्र लेकर चलने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये। 


कस्बो तथा मुहल्लो में पूर्व से गठित शांति समितियों की बैठक आयोजित कर सम्भ्रान्त नागरिकों, शान्ति समितियों के सदस्यों का सक्रिय सहयोग प्राप्त कर लिया जाये। 


एसडीएम/क्षेत्राधिकारी थानों में पीस कमेठी की बैठक करें और थानों की फोर्स की ब्रीफिंग की जये तथा संवेदनशील क्षेत्रों व अन्य स्थानों पर मोबाइल पेट्रोलिंग करायी जाये जिससे कोई अप्रिय घटना न घटित होने पाय। 


इसके हर स्तर पर सजगता व सतर्कता बनायी रखी जाये। यातायात में किसी प्रकार का अवरोध न हो इसके लिये डाइवर्जन की भी व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे