Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:स्लो और रेस साइकिल प्रतियोगिता में राधिका मित्तल ने मारी बाजी



बीपी त्रिपाठी 

गोंडा 25 सितंबर। रविवार को अग्रसेन जयंती समारोह पर नवीन गल्ला मंडी स्थल पर साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें स्लो साइकिल प्रतियोगिता और रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें राधिका मित्तल ने स्लो और रेस दोनों प्रतियोगिता में बाजी मारी। इसमें तीन ग्रुप में बाटा गया।


साइकिल रेस प्रतियोगिता मे शौर्य अग्रवाल ,कार्तिकअग्रवाल,आवया मित्तल, हार्दिक जैन , नितिन भावसिंहका यथार्थ अग्रवाल, पुलकित खेतान ,श्रुति मित्तल, आरती अग्रवाल, दीविका सिंघल ,भव्य खेतान सहित कई बच्चों ने हिस्सा लिया। 


उधर कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में मिष्ठी अग्रवाल ,कार्तिक अग्रवाल,पीहू अग्रवाल, हर्षिता संघई सहित कई बच्चों ने हिस्सा लिया।


बोरा दौड़ प्रतियोगिता में आरव अग्रवाल , श्रेया बंसल, अमृत अग्रवाल, राशि जैन, कार्तिक अग्रवाल, हार्दिक जैन, नैतिक अग्रवाल,अविरल पचेरिया, आनन्या अग्रवाल , आदर्श अग्रवाल सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।


 इसके अलावा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अभिषेक-आस्था अग्रवाल, सारांश -पुलकित अग्रवाल, विशाल -मानसी अग्रवाल, सार्थक मोदी -शुभ अग्रवाल, अंकिता- रिशा नहारिया वैभव- आशीष गोयल,सहित 21 जोड़ी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 


उसके बाद मारवाड़ी भाषा अनुवाद प्रतियोगिता, फिल्मी अंताक्षरी प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ उसके बाद राजस्थानी लोकगीत एवं संगीत का मधुर सांस्कृतिक कार्यक्रम जयपुर से पधारे म्यूजिकल ग्रुप द्वारा किया गया जिसमें बच्चों के एकल व समूह नृत्य की प्रतियोगिता भी हुई ।


इस दौरान अग्रवाल नवयुवक संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महामंत्री विकास जैन, चेतन अग्रवाल, शिव अग्रवाल, अनिल मित्तल, अशोक बंसल, अजय मित्तल, प्रदीप गर्ग, अजय गर्ग ,अजय अग्रवाल, आयुष केडिया, अमरदीप अग्रवाल, मुनीष सिंघल, अमित संघई ,महेश नहरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे