आलोक
खबर प्रतापगढ़ के लालगंज से है, जहाँ ऋषभ पांडेय उर्फ (सूरज) पिता स्वर्गीय राजू पांडेय की लालगंज स्थित बुक डिपो की दुकान है।कल सायंकाल दुकान बंद करने के बाद ऋषभ पांडे अभी तक अपने घर नहीं पहुंचा है।
घर न पहुंचने के कारण घरवाले परेशान एवं हैरान है।रात लगभग 1:00 बजे घर वालों ने स्थानीय थाना कोतवाली लालगंज में तहरीर दी है,लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
मिली जानकारी के अनुसार ऋषभ पांडे की लालगंज में कॉपी किताब की दुकान पांडेय बुक डिपो के नाम से है।ऋषभ पांडे ने कल दुकान बंद करके लालगंज से घर के लिये निकला था और जब घर नही पहुचा तो घर वालों ने लालगंज आकर दुकान देखा तो दुकान बंद मिली और ऋषभ की बाइक शाम 7 बजे बुक डिपो पर खड़ी मिली और ऋषभ पांडे उर्फ सूरज पांडेय का कही पता नही चला।परिवार वालों ने और बाजार के लोगो ने ऋषभ पांडे को काफी ढूंढा,लेकिन उसका कोई आता पता नहीं चला।
ऋषभ पांडे के परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है,उनका कहना है कि पुलिस अभी तक उनके बेटे का पता नहीं लगा पाई है।जिसके ऋषभ पांडे के परिजनों और बाजार के व्यापारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है।