करनैलगंज:श्रीरामलीला भवन में कलाकारों ने किया श्रीराम जन्म की लीला का मंचन



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। श्रीराम लीला कमेटी के तत्वावधान में सोमवार की रात नगर के गुड़ाही बाजार में स्थित श्रीरामलीला भवन में कलाकारों द्वारा श्रीराम जन्म की लीला का मंचन किया गया, जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।


 रामायण गान व आरती के पश्चात लीला प्रारंभ हुई। जिसमें दिखाया गया कि रावण के अत्याचारों से परेशान पृथ्वी गाय का रूप धर देवताओं को अपनी व्यथा सुनाती है।


देवता भगवान नारायण से राक्षसों के अत्याचार खत्म करने के लिए कहते हैं। जिस पर दशरथ के यहां राम जन्म लेते हैं। तीनों रानियों ने चार पुत्र राम, लक्ष्मण, भरत एवं शत्रुघ्न को जन्म दिया।

दशरथ नंदन चारों पुत्रों का नामकरण गुरू वशिष्ठ द्वारा किया गया। 


चारों पुत्र बड़े होने लगे तो धरती पर बढ़ते राक्षसों के आतंक को खत्म कराने के लिए गुरु विश्वामित्र उन्हें अपने साथ ले जाते हैं। 


लीला का अभिनय स्थानीय व बाहरी कलाकारों द्वारा किया गया। श्रीराम जन्म की लीला का मंचन देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने