BALRAMPUR...पूर्व सांसद ने अस्पताल में वितरित किए फल


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा ने ज़िला मेमोरियल अस्पताल में मरीज़ों को फल वितरित किया। साथ ही उन्होंने मरीज़ों का हालचाल लेकर अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।

जानकारी के अनुसार 17 सितंबर को पूर्व सांसद दद्दन मिश्र जिला नवोदय विद्यालय में मरीजों के बीच फल वितरण किया तथा उनका हालचाल जाना । उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सर्वमान्य नेता है। उनके नेतृत्व में देश का चौमुखी विकास हो रहा है। कहा की आज पीएम मोदी की वजह से अंतरष्ट्रिय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। आपदा के समय में पीएम मोदी ने देश को जुट रखने का काम किया है। ईश्वर प्रधानमंत्री को दीर्घायु करे। लम्बे समय तक देश उनका नेतृत्व चाहता है। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गुप्ता, ज़िला महामंत्री वरुण सिंह मोनू,सौरभ रत्न पांडेय, डॉक्टर रमेश पांडेय, अतुल तिवारी, कमलेश मिश्रा सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने