BALRAMPUR...अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने सौंपा ज्ञापन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा सोमवार को राष्ट्रपति को संबोधित जापान अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष को सौंपा गया है ज्ञापन में लखीमपुर खीरी में दो हिंदू नाबालिक लड़कियों को लव जिहाद बनाकर में फंसा कर जगन ने हत्या के मामले में फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई है

जानकारी के अनुसार 19 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रुप से लखीमपुर खीरी की घटना के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष को सौंपा । अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अवध प्रांत अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद मिश्र ने जानकारी दी है कि लखीमपुर खीरी जिले में 2 अनुसूचित जाति हिंदू लड़कियों को मुस्लिम युवकों द्वारा लव जिहाद में फंसा कर बलात्कार तथा हत्या कर के पेड़ पर लटका दिया गया । इस जघन्य अपराध में 6 अल्पसंख्यक समुदाय के आरोपी शामिल हैं । ज्ञापन में मांग किया गया है कि 1 माह के अंदर फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चला कर सभी हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए, लव जिहाद के विरुद्ध फांसी की सजा का प्रावधान किया जाए तथा पीड़ित परिवार को 2-2 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता व समुचित सुरक्षा प्रदान की जाए । ज्ञापन देते समय अवध प्रांत के संरक्षक के अलावा बजरंग दल अवध प्रांत अध्यक्ष विजय प्रताप शुक्ला, सेतुबंध त्रिपाठी, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के महामंत्री अवध प्रांत सुधाकर त्रिपाठी, रमेश कुमार पांडे, राम फेरन तिवारी, अविनाश शर्मा, अनुज शर्मा तथा उमेश चतुर्वेदी सहित अन्य कई लोग मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने