अखिलेश्वर तिवारी/आलोक गुप्ता
जनपद बलरामपुर के तहसील मुख्यालय उतरौला पर कोतवाली परिसर मे आने वाले त्योहार दुर्गा पूजा, दशहरा व राम लीला को सकुशल संपन्न कराने के लिए उप जिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा की अध्यक्षता व पुलिस क्षेत्राधिकारी उदय राज सिंह की मौजूदगी में बुुधवा को शांति समिति की बैठक की गई । बैठक में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष, ग्राम प्रधान सहित मुस्लिम समुदाय के जिम्मेदार लोग उपस्थित रहे।
जानकारी के अनुसार 21 सितंबर को कोतवाली उतरौला परिसर में आयोजित शांति कमेटी की बैठक में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की विसर्जन के दौरान मूर्तियों को कतार बद्ध तरीके से रहने के लिए टोकन वितरित किया जाएगा। उन्होंने समिति के अध्यक्षों से अपील की कि वह अपने मूर्तियों की निगरानी स्वयं करें, यदि कोई बाधा उपस्थित होती है तो मुझे अवगत कराएं । अभी कुछ दिन पहले बाजार में गणेश प्रतिमा के पास रखे दानपात्र की चोरी के संबंध में उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए ऐसे कृत्यों की निंदा की। पुलिस विभाग द्वारा समिति के अध्यक्ष को एक फार्म भरने के लिए दिया जा रहा है जिसमे वे अपने समिति के सदस्यों सहित सारी व्यवस्था क्या हवाला देंगे। नई मूर्ति को स्थापित करने के लिए किसी दशा में अनुमति नहीं दी जाएगी । साथ ही साथ उन्होंने प्रधानों से अपील किया कि वे क्षेत्र में ऐसे अवसर पर गुटबाजी ना करें यथासंभव जो मदद हो वह करें। सर्वोच्च न्यायालय व शासन के गाइड लाइन का पालन करते हुए उन्होंने पंडालों वा दुर्गा विसर्जन के दौरान जुलूस में लगने वाले ध्वनि यंत्रों पर न्यूनतम आवाज रखने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक ने शांति कमेटी में आए लोगों से आग्रह किया कि गलत अफवाहों पर ध्यान ना दें। अगर आप लोगों को जुलूस के रास्ते में कोई अवरोध जैसे बिजली का तार, पेड़ की डाल, सड़कों पर अतिक्रमण जैसी समस्या है तो मुझे अवगत कराएं । राप्ती नदी के किनारे बसे गांव पीकर पिपरा एकदंगा व महुआ धनी पर दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन गत वर्षो मे होता रहा है । प्रशासन द्वारा वहां के ग्राम प्रधान को सड़क व बिजली की व्यवस्था के लिए अवगत कराया गया है। नगर के रूपेश कुमार गुप्ता ने हाटन मोड़ पर बने सड़क के समतल ना होने पर ट्रॉली के पलटने की संभावना व्यक्ति की तथा पास ही में लगे लोहे के बिजली के खंभे ने आए दिन करंट उतरने से घटनाएं होती रहती हैं इन बातों से अवगत कराया ।
Tags
बैठक