Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

गोण्डा:14 वर्षित बालिका की ट्रेन से कटकर मौत



बीपी त्रिपाठी 

गोण्डा: पारिवारिक उत्पीड़न से त्रस्त किशोरी बालिका ने अपने ननिहाल में ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दिया। इससे हड़कंप मच गया और सैकड़ों क्षेत्रवासियों की वहां भीड़ इकट्ठा हो गई।


मामला थाना कटराबाजार की पुलिस चौकी हलधरमऊ क्षेत्र की ग्रामपंचायत वमडेरा के गांव पूरे संगम कंधईपुरवा का है। 


पारिवारिक उत्पीड़न से त्रस्त किशोरी बालिका करीब 15 दिन पहले अपनी मां के साथ यहां ननिहाल में चली आई। अचानक बुधवार की सुबह 14 वर्षीय किशोरी अंजली पुत्री संतोष कुमार दीपू मिश्रा ने ट्रेन से कटकटर अपनी जान दे दिया। इससे हड़कंप मच गया और सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। 


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।


इस मामले की विस्तृत जानकारी मृतक किशोरी बालिका अंजली की मां सीमा मिश्रा पत्नी सन्तोष कुमार दीपू मिश्रा निवासी ग्रामपंचायत त्योरासी के गांव भोलापुरवा थाना परसपुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक गोंडा को 5 माह पहले दिये गये शिकायती पत्र से मिलती है। 


महिला ने पति सास ससुर समेत तीनों पर अपने व बेटियों के साथ बांधकर मारपीट करते हुए उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एसपी से मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।


इस शिकायती पत्र में महिला ने अपने पति का अपने भाभी के साथ अवैध संबंधों का भी खुलासा किया गया है। महिला व उसकी बेटियों का ससुराल वालों द्वारा लगातार मारपीट करते हुए उत्पीड़न करने का यही प्रमुख कारण माना जा रहा है। 


इसी के चलते महिला उत्पीड़न से बचने को लेकर शादी के बावजूद ज्यादा समय अपने मायके में रहती रही।


चौकी इंचार्ज हलधरमऊ अजय कुमार पाण्डेय का कहना है कि ग्राम पूरे संगम कंधईपुरवा के पास किशोरी बालिका सुबह रेलवे लाइन पार कर रही थी।


इसीबीच अचानक ट्रेन के आ जाने से उसकी दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि सच्चाई इसके कुछ और होने की तरफ इशारा कर रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे