Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:अनियंत्रित कार ने स्कूल जा रहे 4 बच्चों को रौंदा,दो सगी बहनों समेत तीन की दर्दनाक मौत,एक घायल


                            वीडियो


गोण्डा:घर से सुबह स्कूल जा रहे चार मासूम बच्चों को एक तेज रफ्तार वाहन ने कुचल दिया। इस भीषण हादसे में तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर है। 



मरने वाले बच्चों में दो सगी बहनें भी शामिल हैं। घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई है। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।


करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र की घटना

चौरी ग्रामसभा के मजरे सूबेदारपुरवा के रहने वाले रामसागर शुक्ला का बेटा सत्यम (10) व विजय शुक्ला की तीन बेटियां अंशिका(10), तान्वी(07) व मुस्कान(14) प्राथमिक विद्यालय चौरी में पढ़ने जा रहे थे। मंगलवार की सुबह चारों बच्चे स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे। बच्चे चौरी चौराहे पर पहुंचे ही थे कि दिल्ली नंबर ही एक तेज रफ्तार कार ने चारों मासूमों को रौंद डाला। 


घटना से आवाक रह गए लोग

हादसा इतना भीषण था कि बच्चे उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे। इस दर्दनाक हादसे में सत्यम, अंशिका व तान्वी की मौके पर मौत हो गई। जबकि मुस्कान गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन फानन में सभी बच्चों को अस्पताल पहुँचाया गया जहां डाक्टरों ने तीन बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इस दर्दनाक हादसे को देख हर कोई अवाक रह गया। 


चालक फरार

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्चों के शवों का पंचनामा कराने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज ने बताया दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया है। बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।


घटना पर सीएम योगी ने जताया दुःख 

गोंडा करनैलगंज के चौरी में हुए इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने गहरा शोक प्रकट किया है। और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है। सीएम ने घायल छात्रा के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही डीएम एसपी को मौके पर पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य करने के निर्देश भी दिए हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे