Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कैरियर काउंसलिंग का तहसील पट्टी में किया गया आयोजन



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल के निर्देशानुसार तहसील पट्टी सभागार में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत तहसील पट्टी क्षेत्रान्तर्गत आने वाले राजकीय बालिका इण्टर कालेज रायपुर, रामपुर इण्टर कालेज पट्टी की कक्षाओं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा निःशुल्क कैरियर काउंसलिंग की गई।


विद्यार्थियों को उनके भविष्य के कैरियर के प्रति जानकारी दी गयी तथा इच्छित नौकरियों के लिये कैसे तैयारी करें इसके बारे में बताया गया। 


इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों की काउंसलिंग करते हुये सभी बच्चों से पूछा कि आप क्या बनना चाहते हैं बच्चों ने कहा कि आईएएस, पीसीएस, डाक्टर, इंजीनियर बनना चाहते है। उन्होने बताया कि आप सभी मेहनत करके हम अधिकारियों जैसे बन सकते है इसके लिये कक्षा 6 से 12 तक की एनसीईआरटी की किताबे अवश्य पढ़ें, अंग्रेजी भाषा को रोजमर्रा की जिन्दगी में इस्तेमाल करना सीखें, रिजनिंग पर अभ्यास करें, जो कक्षा में पढ़ाया जाता है उसे घर आकर दोहरायें अवश्य। 


पहले लक्ष्य निश्चित करिये और उसके अनुरूप तैयारी करिये सफलता निश्चित मिलेगी।

ईटीओ दीनानाथ द्विवेदी ने बच्चों की काउंसलिंग करते हुये कहा कि अधूरा ज्ञान खतरनाक होता है, अपना लक्ष्य बड़ा रखे, आप जो भी पढ़े उसे पूरे मन से पढ़ें, कई बड़ी नौकरियां जिसे आप पढ़ाई के बल पर पा सकते है। 


एआरपी धर्मेन्द्र ओझा ने कहा कि हमें सामान्य ज्ञान के लिये लुसेंट की किताब पढ़नी चाहिये। काउंसलिंग के दौरान उजैफा, अपूर्व तिवारी, दीपलता पटेल, आदर्श यादव आदि ने पूछा कि परीक्षा की तैयारी कैसे करें, उन सबकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। 


छात्र अपूर्व तिवारी ने कहा कि इस आयोजन से हमें अत्यधिक प्रेरणा मिली, विद्यालय में हम रोज पढ़ते है लेकिन ऐसी जानकारी हमें प्राप्त नहीं होती है, ऐसे आयोजन होते रहने चाहिये। 


कार्यक्रम का संचालन एआरपी धर्मेन्द्र ओझा ने किया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार सहित शिक्षक व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे