Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हरैया विधायक व एसडीएम पानी में डूबने से बाल बाल बचे



सुनील उपाध्याय 

बस्ती।जिले के हरैया तहसील अन्तर्गत दुबौलिया बिकास खण्ड के माझा किताअव्वल मे आज सरयू नदी की धारा मे बाढ पिडितो को राशन सामग्री बाटने जा रहे हरैय्या विधायक अजय सिंह वा एस डीएम गुलाब चन्द्र व प्रधान सहित नाव नदी मे डूबने से बाल बाल बचे।


 जानकारी के अनुसार जिले के हरैया तहसील के दुबौलिया के माझा किताअव्वल में आज मोटरबोट से जा रहे राहत सामग्री और भोजन करने वितरण पुल में निकली स्टील राड से टकराने से क्षतिग्रस्त हुई मोटरबोट पलटने से बची।


मोटर बोट चालक की सूझबूझ से बची सबकी  जान बाढ़ क्षेत्र में टापू देख सभी को सुरक्षित उतारा नीचे जिला प्रशासन ने दिन हो रात हरैया एसडीएम बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री और भोजन पहुंचाने में पूरी तरह है ऐक्टिव।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे