Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बीआरसी सुखपाल नगर में चार दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न




वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर प्रतापगढ़ से है जहां बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित, निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत, बीआरसी सुखपाल नगर के सभागार में, प्राथमिक विद्यालयों के, प्रधाना अध्यापक/सहायक अध्यापक एवं शिक्षा मित्रों का चार दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर अध्यापकों को संबोधित करते हुए, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण दो तरफा होता है ।


प्रशिक्षण देने वाला प्रशिक्षण लेने वाला दोनों महत्वपूर्ण होते हैं इस प्रशिक्षण को लेकर आप लोग बच्चों को शत प्रतिशत निपुण लक्ष्य प्राप्त कराएंगे।

जब प्रतापगढ़ के अच्छे विद्यालयों की चर्चा होती है तो पूरा प्रतापगढ़ अपने को गौरवान्वित महसूस करता है ।

इसलिए हम चाहेंगे कि हमारे सभी विद्यालय उत्कृष्ट बने आपको कहीं भी कोई समस्या आती है तो हमसे सीधे संवाद कर सकते हैं हम हमेशा आपके साथ खड़े मिलेंगे। 


उन्होंने सदर विकास खंड के पांचो ए आर पी एवं एक केआरपी की सराहना की और कहा कि सदर की योग्य टीम आप को प्रशिक्षण दे रही है । 


जोकि सराहनीय है और उन्होंने 5 ए आर पी राजीव सिंह, डॉक्टर नीलम सिंह, धर्मेंद्र ओझा, योगेश प्रताप सिंह, शशांक कुमार उमरवैश्य एवं केआरपी उषा यादव को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया खंड शिक्षा अधिकारी सदर संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि आपके निर्देशन में जनपद में बेसिक शिक्षा के मामले में नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है जोकि सराहनीय है स्नेह कुमारी शुक्ला के प्रति आभार व्यक्त किया । 


प्राची पांडे ने चार दिवसीय प्रशिक्षण के बारे में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन राजेश प्रताप ने किया,धर्मेन्द्र ओझा, अरुण तिवारी,अशोक मिश्रा, नजमा बानो, प्रतिभा,राजीव सिंह,योगेश प्रताप सिंह, शशांक कुमार, डॉक्टर नीलम सिंह,उषा यादव, आशीष,प्रवीण,जितेंद्र,आशीष,प्रवीण,जितेंद्र ,अवनीश एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभी कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे