कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। आकस्मिक आगजनी से फसल को हुए नुकसान को लेकर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने प्रभावित इक्कीस किसानो को मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना योजना के तहत शासकीय सहायता चेक प्रदान किये।
बीते अप्रैल माह में क्षेत्र के सराय लालमती, पूरे पितंबर, मोठिन, धारूपुर समेत कुछ गांवो मे आकस्मिक आग लग जाने के कारण किसानो की फसल को नुकसान पहुंचा था।
फसल के जलने की जानकारी मिलने पर उस समय सांसद प्रमोद तिवारी इन गांवो मे पहुंचे थे और स्वयं तथा विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से प्रभावित किसानों को निजी आर्थिक सहायता भी प्रदान की थी।
आग से हुई फसल नुकसान को लेकर क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इन किसानों को शासन की ओर से आर्थिक मदद दिलाये जाने का अनुरोध भी किया था।
विधायक की पहल पर पीडित किसानो को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता मंजूर हुई। पहली किश्त के तौर पर विधायक मोना ने अपने पिछले दौरे मे उन्तालिस किसानों को चेक सौंपा था।
छूटे किसानो को भी सहायता मंजूर होने के बाद सांसद प्रमोद तिवारी ने सोमवार की शाम कैम्प कार्यालय पर चेक प्रदान किये। चेक मिलने को लेकर किसानो के चेहरे पर संतोष देखा गया।
इस मौके पर रामकृष्ण दुबे, ब्लाक प्रमुख अमित सिंह, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, आशीष उपाध्याय, केडी मिश्र, छोटे लाल सरोज, मुरलीधर तिवारी, पप्पू तिवारी, बृजेश द्विवेदी, मुन्ना शुक्ला आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ