Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

विश्व शांति के लिए हुआ परमहंस धाम अठेहा मे यज्ञ हवन, कबडडी प्रतियोगिता में आहरबीहर को मिला विजेता खिताब



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्र के अठेहा स्थित परमहंस धाम ज्ञानाश्रम में विश्व शांति की प्रार्थना को लेकर परम्परागत हवन पूजन किया गया। 


दीपावली पर चौंवालिसवें हवन यज्ञ के मौके पर कन्याओं ने यज्ञ मे प्रतिभाग कर लोक कल्याण की कामना की। वहीं परम्परागत मेले मे परमहंस बाबा कृष्णदास जी की प्रतिमा का फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। 


कार्यक्रम को लेकर हुई कबडडी प्रतियोगिता मे कई जिलो के प्रतिभागियों ने रोमांचक खेल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता मे जिले की आहरबीहर टीम को विजेता खिताब हासिल हुआ। 


प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के संयोजक बाबा नरेन्द्र स्वामी ने किया। अध्यक्षता बाबा संतदास ओझा व प्रबंधन महेन्द्र ओझा ने किया। समारोह का संचालन बाबा धर्मदास ओझा ने किया। 


कबडडी प्रतियोगिता मे फाइनल मुकाबला अमेठी के सैंठा व आहरबीहर की टीम के मध्य हुआ। आहरबीहर टीम ने उन्नींस अंको से सैंठा की टीम को करारी शिकस्त दी। 


कार्यक्रम के संयोजक बाबा नरेन्द्र ओझा ने बताया कि पिछले तैतालिस वर्षो से इस कार्यक्रम के जरिए विश्व सदभावना व राष्ट्रीय एकता की मिशाल लोगों के लिए प्रेरणा देती आ रही है। 


कबडडी प्रतियोगिता मे कमंटेटर राम अभिलाख शर्मा तथा रेफरी अछैबर सिंह की सराहनीय भूमिका के लिए आयोजन समिति द्वारा इन्हें सम्मानित भी किया गया।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे