सुमित
खबर प्रतापगढ़ से है जहां पट्टी में डेंगू से पीड़ित महिला शिक्षामित्र की मौत हो गई। वह 3 दिन से बीमार थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले उसका इलाज स्थानीये बाजार में करा रहे थे।
ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर जौनपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां राहत न मिलने पर उसे बीएचयू ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पट्टी तहसील क्षेत्र के आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत विनैका गांव निवासी पप्पू सरोज की पत्नी रीना सरोज प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर तैनात थी. तीन दिन पहले रीना को बुखार की शिकायत हुई थी।
घर पहुंचने पर परिजनों ने उसका इलाज शुरू किया। राहत न मिलने पर उसे ढकवा बाजार के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने डेंगू की पुष्टि की।
वहां भी इलाज के दौरान हालत में सुधार नहीं होने पर परिजनों ने उसे जौनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. स्थिति में सुधार नहीं होने पर डॉक्टर केपी यादव ने उन्हें बीएचयू वाराणसी रेफर कर दिया।
सुबह एंबुलेंस से बीएचयू ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। उसके निधन से शहर के साथ-साथ शिक्षकों में भी हड़कंप मच गया है। मृतका का पति रोजी-रोटी के लिए मुंबई में प्राइवेट नौकरी करता है।
मृतक की बड़ी बेटी महिमा, आंचल और सबसे छोटे बेटे आर्यन की हालत रो-रोकर खराब है।15 दिन पहले माध्यमिक विद्यालय सोनपुरा के प्रभारी राजेश शर्मा की डेंगू से मौत हो गई थी।
ढकवा बाजार में उनका प्राथमिक उपचार चल रहा था, लेकिन राहत न मिलने के कारण उन्हें लखनऊ ले जाया गया। लेकिन उसकी भी मौत हो गई।
2 शिक्षकों की मौत की सूचना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ