कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिवक्तााओ ने धनगर समाज को तहसील से जाति प्रमाण पत्र न निर्गत करने को लेकर आक्रोश जताया।
संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई मे सौपे गये ज्ञापन मे कहा गया है कि शासनादेश के बावजूद तहसील मे धनगर समाज को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र निर्गत नही किया जा रहा है।
ज्ञापन मे यह भी हवाला दिया गया कि इसके पूर्व गड़रिया धनगर समाज को तहसील प्रशासन द्वारा प्रमाण पत्र दिया भी जा चुका है।
वहीं अधिवक्ताओं ने तहसील मे तैनात नकल बाबू के अन्यत्र स्थानांतरण को लेकर कामकाज भी प्रभावित होने की सीआरओ से बात कही। सीआरओ राकेश पटेल ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर जान्हवी प्रसाद सिंह, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, दीपेन्द्र तिवारी, सिंटू मिश्र, विपिन शुक्ल, सुमित त्रिपाठी, प्रमोद सिंह, प्रभाकर पाल, राजेश यादव आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ