Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मुलायम सिंह यादव का गहरा नाता था, जयशंकर पांडेय बोले- नेता जी ने हमारे लिए हेलीकाप्टर से कूदकर जनसभा की थी



वासुदेव यादव 

अयोध्या।पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव संत तुलसीदास बनवाने से लेकर कारसेवकों पर गोली चलवाने के लिए जाने जाते रहेंगे। वे लाख विरोध के बावजूद अपने समर्थकों के दिल पर हमेशा राज करते रहे। 


सपा के पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय कहते हैं कि नेता जी ने हमारे लिए हेलीकाप्टर से कूदकर जनसभा की थी। जयशंकर को अयोध्या से उनके चाहने तक सपा कंडिडेट बनाए रखा।


जय शंकर पांडेय कहते हैं, "नेता जी ने हमेशा अपार स्नेह दिया। उन्होंने हमें अयोध्या से तब तक प्रत्याशी बनाए रखा, जब तक स्वयं हमने दूसरा क्षेत्र नहीं मांग लिया। मैं 26 साल की उम्र में अयोध्या से पहली बार विधायक बना।


 उस समय नेता जी मुलायम सिंह यादव चुनाव की कमान संभाले हुए थे। माता प्रसाद पांडेय के साथ मजबूत टीम बनाकर मात्र 37 दिनों के प्रचार में अपने कुशल रणनीति से विरोधियों को चित किया। जनसभा में बारिश होने की वजह से हेलीकाप्टर से कूद कर उतरने के बाद जनसभा की थी।"


आप जय शंकर को हराते रह जाओगे पर मैं इन्हें टिकट देता रहूंगा

अमर सिंह के कहने और अमिताभ बच्चन के आग्रह के बाद नेता जी ने 2002 में कटेहरी से जयशंकर पांडेय को उनको इच्छा के अनुसार उम्मीदवार बनाया। यहां तक की जब 2007 के कटेहरी विधानसभा चुनाव में नेता जी जनसभा को संबोधित करने आए थे।


नेता जी ने कहा आप लोग जय शंकर जी जैसे अच्छे और जमीनी नेता को आखिर कितनी बार हाराओगे, आप जय शंकर को हराते रह जाओगे पर मैं इन्हें टिकट देता रहूंगा।


अयोध्या में भगवान ऋषभ देव की प्रतिमा और उनके नाम पर आई हॉस्पिटल बनवाया

1989-90 की बात है। नेता जी ने जयशंकर पांडेय से अयोध्या के विकास को लेकर मंत्रणा किया। अयोध्या में भगवान ऋषभ देव के नाम से आई हॉस्पिटल बनाने की घोषणा किया। 


अयोध्या राजघाट पर भगवान बुद्ध की एशिया की सबसे बड़ी प्रतिमा बनवाकर पार्क बनाने का काम किया था। रमेश शर्मा बोले-साल 1988 में क्रांति रथ लेकर यहां आए थे।


समाजवादी नेता रमेश शर्मा ने बताया, "मुलायम सिंह यादव के विकास यात्रा का फैजाबाद पहला पड़ाव था। वे 1988 में क्रांति रथ लेकर यहां आए थे। वे रिश्तों को बसूखी निभाना जानते थे। अपनों को भीड़ में भी पहचान लेने की कला उनके पास थी।


शैलेंद्र मणि पांडेय ने बताया-मुझे पार्टी का टिकट नहीं देने पर नाराजगी जताई,कांग्रेस नेता शैलेंद्रमणि पांडेय मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहते हैं, "हमारी पत्नी मिथिलेश पांडेय के कांग्रेस के टिकट पर अयोध्या नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव जीतने के बाद वे रामायण मेला के मंच पर मिले। नेता जी ने अपार स्नेह देकर सपा नेताओं को मुझे पार्टी का टिकट नहीं देने पर नाराजगी जताई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे