Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:आवास विकास कालोनी में अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति पार्क का उद्घाटन



सुनील उपाध्याय 

बस्ती।जिले मेआवास विकास कालोनी में अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति पार्क का सांसद  हरीष द्विवेदी व नपा अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने फीता काटकर किया उद्घाटन।


आवास विकास कालोनी में काफी दिनों से वार्ड वासियों की पार्क के लिए मॉग चल रही थी। वहॉ के सभासद परमेष्वर शुक्ला (पप्पू शुक्ल) द्वारा काफी प्रयास के बाद शासन ने नए पार्क की अनुमति प्रदान की उद्घाटन के बाद वार्ड वासियों ने सभासद का आभार जताया।


उद्घाटन स्थल पर वार्ड वासियों को संबोधित करते हुए सांसद मा0 हरीष द्विवेदी जी ने कहा कि जबसे केन्द्र व राज्य में भाजपा की सरकार आई है तबसे समाज के सभी वर्गों का बिना भेद-भाव केे विकास हो रहा है उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जनता के हितो के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाएॅ चलायी जा रही हैं ।


हम सबका नैतिक कर्तव्य है कि सभी योजनाओ का लाभ लोगों तक अवष्य पहॅुचायें। आगामी नगर निकाय चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह से भाजपा के प्रतिनिधियों ने नगर निगमों, नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों में कार्य किया है आने वाले समय में फिर से भाजपा नगर निकाय चुनाव में पूर्ण बहुमत से जनता का विष्वास जितेगी। 


आगे कहा कि नगर पालिका द्वारा जब-जब हमसे सहयोग मॉगा गया तब-तब हमने शासन स्तर पर नगर पालिका का सहयोग किया है।


कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए नपा अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्रा ने कहा कि शासन के मंषा के अनुरूप रूवच्छ बस्ती सुन्दर बस्ती व स्वस्थ्य बस्ती के तहत गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कार्य कराये गये। 


सभी वार्डो का चौमुखी विकास कराया गया जिसमें सभी सभासदों ने बढ-चढ कर योगदान दिया। नपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्क के व्यवस्था व सुरक्षा की जिम्मेदारी सभी वार्ड वासियों की है और सभी लोगों से अपील किया कि स्वच्छ बस्ती बनाने में आप सभी का सहयोग होना बहुत ही आवष्यक है।


भाजपा जिलाधक्ष महेष शुक्ला ने भाजपा सरकार द्वारा कराये गये कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। कहा कि भाजपा की सरकार में ही सभी वर्गों का हित निहित है। अन्य सरकारों ने जनता को केवल छला है।


आवास विकास कालोनी के सभासद परमेष्वर शुक्ला ‘‘पप्पू’’ ने आये हुए लोगो का आभार जताते हुए कहा कि आवास विकास में सभी लोगो को मूलभूत सुविधाये नगर पालिका के सहयोग से दिलायी गयी है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण पार्क सहित अन्य विकास कार्य के रूप में दिखायी दे रहा है।


उद्घाटन अवसर पर प्रमुख रूप से सदर ब्लाक प्रमुख राकेष श्रीवास्तव, कुदरहा प्रमुख अनिल दूबे, साउघाट प्रमुख अभिषेक कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि गौर अमर दीप शुक्ला, प्रमुख प्रतिनिधि परषुरामपुर षिरीष पाण्डेय, समाज सेवी संतोष शुक्ला, अधिषाषी अधिकारी दुर्गेष्वर त्रिपाठी, अनूप खरे, प्रमोद पाण्डेय, ब्रम्हदेव यादव, कात्यायनी पाण्डेय, उदय शंकर शुक्ला, सभासद जगदीप श्रीवास्तव, विपिन राय, सचिन शुक्ला, सुबाष श्रीवास्तव, मो0 इद्रीष, सोनू पाण्डेय, प्रमोद कन्नौजिया, अतुल सिंह के साथ सरोज मिश्रा राजेष चित्रगुप्त, आषीष शुक्ल, पवन शुक्ला, रामचरन चौधरी, निर्मला श्रीवास्तव, संध्या दिक्षित, प्रदीप पाण्डेय, सूर्य प्रकाष शुक्ला, सिद्वंात द्विवेदी, काली चरण शुक्ला, विजय पाल सिंह, पवन श्रीवास्तव, सत्येन्द्र विष्वकर्मा, मानिष रत्न श्रीवास्तव, कृष्ण देव पाठक, जनार्दन मिश्रा, अनिल गुप्ता, आदेष पाण्डेय, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, रामचन्द्र शुक्ला, हरि प्रसाद मिश्रा, के के पाण्डेय, सिब्बू पाल, विवेक पाण्डेय, अन्ना शुक्ला, अषोक सिंह, ब्रम्ह सिंह, रामचन्द्र यादव, पवन सिंह, राम कृष्ण पाण्डेय, चन्द्रषेखर सिंह, लक्ष्मीकान्त पाण्डेय, प्रषांत शुक्ला, लक्की मिश्रा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे