वेद व्यास त्रिपाठी
लखनऊ।कांग्रेस के नए नवेले प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी समेत सभी प्रांतीय अध्यक्षों ने शनिवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है।
इस दौरान प्रदेश के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी मौजूद रहे।खाबरी ने कार्यभार संभालने से पहले महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यभार संभालते ही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष को गले लगाकर बधाई दी।
इसके पहले कार्यभार ग्रहण को लेकर शुक्रवार को दिन भर पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर तैयारियां चलती रहीं।
आपको बता दें कि बृजलाल खाबरी और उनकी टीम में शामिल प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अजय राय, वीरेंद्र चौधरी, नकुल दुबे, अनिल यादव और योगेश दीक्षित ने पदभार ग्रहण कर लिया है।
बृजलाल खाबरी के लखनऊ की सीमा में प्रवेश करने पर जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया।
बृजलाल खाबरी के स्वागत में प्रदेश युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई समेत अन्य कांग्रेस के फ्रंटल संगठन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ