प्रतापगढ़:ट्रकों की लूट करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार | CRIME JUNCTION प्रतापगढ़:ट्रकों की लूट करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:ट्रकों की लूट करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का भंडाफोड़, पांच आरोपी गिरफ्तार




वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़ :थाना कुण्डा पुलिस व स्वाट टीम प्रतापगढ़ के द्वारा चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र कुण्डा के चौसा गैस एजेन्सी के पास से ट्रक (वाहनों) की लूट करने वाले गिरोह के 05 शातिर लुटेरे / सदस्य गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01ट्रक, 02मोबाइल फोन (लूट का), 01ट्रक (घटना में प्रयुक्त)व अवैध तमंचा- कारतूस, बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।


तथाअभियुक्तों के कब्जे से थाना कुण्डा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 394/022 धारा 392, 342 भादंवि से सम्बंधित लूट का एक मोबाइल फोन व एक  ट्रक संख्या- UP 42 AT 8261 बरामद किया गया है


थाना कुण्डा के मु0अ0सं0 325/022 धारा 394 भादंवि से सम्बन्धित लूट का एक अदद मोबाइल फोन व लूटे गये वाहन ट्रक संख्या- UP33AT8591 के प्रपत्र बरामद किये गये हैं।


अभियुक्त अली असगर के कब्जे से एक अवैध तमंचा व एक कारतूस बरामद किया गया है। तथा  गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों का वाहन / ट्रक लूट करने का एक गिरोह है जिसमें हम लोगों के अलावा जावेद पुत्र मो0 जौवाद नि0 अकबरपुर उर्फ गंगागंज दिलावलपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज, छोटू पुत्र अज्ञात नि0 ऊंचाहार जिला रायबरेली, अबू ऐश, अभिषेक यादव एवं पण्डित नि0 बाघराय सदस्य है।


हम लोगो के गैंग का सरगना जावेद पुत्र मो0 जौवाद उपरोक्त है । उसके द्वारा योजना बनाई जाती है, उसके आधार पर हम सभी लोग ट्रक व चार पहिया गाडी में बैठकर जाते है और रात्रि में जहां सूनसान जगह होती है और जो ट्रक अकेले हाईवे पर जा रहे होते है उनको ओवरटेक करके उनके सामने गाडी को खडी कर देते है ।



तथा गाडी में जबरदस्ती बैठकर ड्राइवर व क्लीनर को उसी गाडी के अन्दर दबा कर गाडी को स्वयं चलाते हुये कुछ दूर ले जाकर सूनसान जगह में ड्राइवर व खल्लासी को उतारकर हाथ पैर बांधकर गाडी को लूट लेते हैं बाद में उसे बेंचकर उससे जो पैसे मिलते है हम सभी बराबर हिस्सो में बांट लेते हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com