रजनीश / ज्ञान प्रकाश करनैलगंज(गोंडा)। नमाज अदा करके वापस जा रहे एक वृद्ध की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे करन...
रजनीश / ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। नमाज अदा करके वापस जा रहे एक वृद्ध की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे करनैलगंज सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना नगर करनैलगंज के बस स्टॉप चौराहे के पास सरयू बालिका इंटर कालेज जाने वाले तिराहे के पास की है। जहां ग्राम करनैलगंज ग्रामीण के मजरा कंजर पुरवा निवासी हबीब 65 वर्ष गोंडा- लखनऊ पर बस स्टॉप चौराहे से मौर्यनगर चौराहे की तरफ जा रहे थे।
वह सरयू बालिका इंटर कालेज जाने वाले तिराहे के पास पहुंचे ही थे उसी बीच एक ट्रक की चपेट में आ गए। उनके पैर पर ट्रक चढ़ गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलावस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां पहुंचते पहुंचते उसने दम तोड़ दिया।
चिकित्सक डॉ. अनुज कुमार ने मृत घोषित कर दिया। कस्बा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना में शामिल ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है।
COMMENTS