Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...पालिका परिसर में फहराया तिरंगा


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद अध्यक्षा किताबुन्निशा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती अवसर पर रविवार को अपने प्रतिनिधि शाबान अली, अधिशासी अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र श्रीवास्तव व पालिका के तमाम अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सभासदों के साथ पालिका परिसर में राष्ट्रध्ज फहराकर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सैल्यूट किया ।

जानकारी के अनुसार 2 अक्टूबर को नगर पालिका परिषद बलरामपुर की अध्यक्षा किताबुन्निशा ने गांधी व शास्त्री जी की जयंती अवसर पर पालिका परिषद में तिरंगा फहराया । उन्होंने प्रतिनिधि शाबान अली, अधिशासी अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र श्रीवास्तव, पालिका कर्मियों तथा सभासदों के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया । वक्ताओं द्वारा राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती के विषय में जानकारी दी गई । साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर भी विचार व्यक्त किया गया और महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर चलने के लिए अपील किया गया । अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली द्वारा समारोह में उपस्थित राज बिहारी शुक्ला, मंगल प्रसाद, राम मनोहर मिश्र, रघुनाथ प्रसाद शुक्ल, राधेश्याम मिश्र एवं मौजूद सभासदों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि गांधी जी एवं शास्त्री जी के पद चिन्हों तथा आदर्शों पर हम सभी को चलना चाहिए, जिससे राष्ट्र की एकता एवं अखंडता बनी रह सके । उन्होंने नगर वासियों से बलरामपुर नगर को स्वच्छ रखने में पालिका का सहयोग करने के लिए भी अपील किया। उन्होंने कहा कि हमारा देश तेजी से प्रगति कर रहा है तथा दिन प्रतिदिन नए-नए विकास हो रहे हैं । नगर पालिका परिषद बोर्ड नगर में विकास कार्य तेजी से कर रही है । उन्होंने जानकारी दी कि नगर को प्रातः 4:00 बजे से ही साफ सुथरा करा कर चूने का छिड़काव करा दिया गया है । गांधी जयंती के शुभ अवसर पर मलिन बस्तियों में साफ-सफाई एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी कराया जा रहा है ।समारोह के दौरान सभासद ध्रुव जी, नजीर राइनी, विनोद गिरी, करुणेश सिंह, संजय मिश्रा, मोहम्मद वकील अंसारी, राघवेंद्र कांत सिंह मंटू, सुभाष पाठक, खालीकुर रहमान, सदानंद सिंह, पुनीत मिश्रा, मोहम्मद शरीफ, माधव कश्यप, कुलदीप कुमार वर्मा, रामप्यारे कश्यप, हरीश चंद्र गोयल, पंकज गुप्ता, कृष्ण कुमार तिवारी, प्रमोद कुमार सिंह व सभासद सदस्य प्रतिनिधि सफीक अहमद, शान मोहम्मद, अहमद दिलशाद, रवि मिश्रा, इसरार तथा नगरपालिका कर्मी नागेंद्र कुमार, राजेश सक्सेना, सुरेश गुप्ता, राजेश रतन, रामेश्वर यादव, अरविंद सिंह, राम नारायण यादव, कृष्ण गोपाल, अनिल कुमार, रविंद्र गुप्ता, अजय पांडे, रोहित देव, राधेश्याम यादव, अतीक, वहीद, भारत सिंह बर्मा अवर अभियंता सिविल व बहोरन सिंह सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे