अखिलेश्वर तिवारी/वेद मिश्र
जनपद बलरामपुर के तहसील उतरौला मुख्यालय पर रविवार को सुमन आर्थो ट्रामा सेंटर का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक रामपताप वर्मा ने फीता काटकर किया । शुभारंभ अवसर पर विधायक ने कहा कि अर्थो ट्रामा सेंटर के खुलने से क्षेत्रीय लोगों को हड्डी रोगों से संबंधित इलाज कराने में आसानी होगी । उन्होंने ट्रामा सेंटर के निदेशक हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ ज्ञान प्रकाश तिवारी को भी क्षेत्रीय लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सुझाव दिया ।
30 अक्टूबर को ट्रामा सेंटर के निदेशक डॉ ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि उनकी मदर कंसर्न सुमन आर्थो ट्रामा सेंटर जिला मुख्यालय पर पहले से संचालित हो रही है और उसी की ईकाई उतरौला में खोलकर क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जाएगा । उन्होंने कहा कि अभी तक उतरौला तथा सुदूरवर्ती क्षेत्रों से लोग इलाज कराने के लिए बलरामपुर आते थे, जिन्हें अब यह सुविधा उनके क्षेत्र में भी मिलेगी । शुभारंभ अवसर पर ब्लाक प्रमुख राकेश तिवारी, विधानसभा प्रमुख सुधीर श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार गुप्ता, अनिल कुमार दुबे मुन्ना भैया, अंकुर गुप्ता, हरेंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, डॉक्टर लाइक, डॉक्टर उत्तम, डॉक्टर तौकीर, डॉक्टर सादाब, डब्बू खान तथा ओम तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
Tags
स्वास्थ्य