मनकापुर:लंबी बीमारी के बाद रोजगार सेवक का निधन, ब्लॉक में शोकसभा का आयोजन

 


गोण्डा:मनकापुर विकासखंड में तैनात रोजगार सेवक का बीमारी से लंबे इलाज के दौरान निधन हो गया। 

रोजगार सेवक के निधन की सूचना मिलने पर खंड विकास कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने शोक सभा का आयोजन कर अश्रुपूर्ण श्रद्वांजली दी।


 मिली जानकारी के अनुसार मनकापुर विकासखंड क्षेत्र के बैरीपुरी रामनाथ के रोजगार सेवक आनंद तिवारी उर्फ गुड्डू लगभग साल भर से मुंह के कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे।


 जिनका इलाज इलाहाबाद कैंसर हॉस्पिटल में चल रहा था। बुधवार मध्य रात में रोजगार सेवक आनंद तिवारी  इलाहाबाद कैंसर हॉस्पिटल में जिंदगी की जंग हार गए। 


श्री तिवारी के निधन की सूचना मिलने पर ब्लाक कार्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया।आयोजित शोक सभा में खंड विकास अधिकारी शिवमणि,  एपीओ अमित राव,प्रधान अवधेश उपाध्याय, धनपतधर शुक्ला,रोजगार सेवक दीपक सिंह, गोपीचंद,आदि ब्लॉक कर्मचारियों व प्रधानों ने मौन रख श्रद्धांजलि दी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने