Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

बस्ती:शिक्षकों का बीएसए कार्यालय पर धरना,बीएसए ने मामले की जाँच के लिए किया नई कमेटी का गठन



सुनील उपाध्याय 

बस्ती। जिले मे गुरुवार को बीएसए कार्यालय पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों ने गत दिनों जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कुदरहा विकासखण्ड के तीन शिक्षकों पर बैड एंट्री की कार्यवाही के विरोध में धरना दिया।

  

गत 2 सितम्बर को खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर कुछ बवाल हुआ। जिसमें तीन शिक्षकों पर खण्ड शिक्षा अधिकारी से दुर्व्यवहार का आरोप लगा। जिस पर बीएसए द्वारा तीन खण्ड शिक्षा अधिकारियों की जाँच कमेटी बनाई गई। 


जाँच टीम ने खण्ड शिक्षा अधिकारी धीरेंद्र त्रिपाठी तथा तीनों आरोपित शिक्षकों का बयान दर्ज किया। जिसमें जाँच कमेटी की रिपोर्ट पर बीएसए ने तीनों शिक्षकों पर बैड एंट्री की कार्यवाही की।

   

धरने को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि बीएसए द्वारा दी गयी तय समय सीमा में जाँच करके यदि प्रतिकूल प्रविष्टि नही हटाई गई तो 30 नवम्बर के बाद संगठन बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। जिसको लेकर 2 दिसम्बर को बैठक की जाएगी।


जिला मीडिया प्रभारी रवीश कुमार मिश्र ने बताया कि बीएसए ने पुनः नई जांच कमेटी बनाकर 15 दिन में रिपोर्ट माँगा है। नई जाँच कमेटी में बीईओ सदर विनोद त्रिपाठी व बीईओ गौर ओंकार नाथ वर्मा को रखा गया है।


इस दौरान राघवेन्द्र प्रताप सिंह, अभय सिंह यादव, शैल शुक्ल, विजय प्रकाश चौधरी, राजकुमार सिंह, चन्द्रभान चौरसिया, महेश कुमार, दिवाकर सिंह, सूर्य प्रकाश शुक्ल, सन्तोष कुमार शुक्ल, देवेन्द्र वर्मा, आनन्द सिंह, आनन्द दूबे, अभिषेक उपाध्याय, राम भरत वर्मा, बब्बन पाण्डेय, सन्तोष शुक्ल, रजनीश मिश्र, शशिकान्त धर द्विवेदी, रामपाल वर्मा, रीता शुक्ला, इन्द्रसेन मिश्र, अखिलानंद यादव, ओम प्रकाश पाण्डेय, विजय कन्नौजिया, मुक्तिनाथ वर्मा, ज्ञान उपाध्याय, सन्तोष भट्ट, कृष्ण कुमार वर्मा, मारूफ खान, पटेश्वरी प्रसाद निषाद, राजेश कुमार, हरीश चौधरी, रमेश विश्वकर्मा, विवेकानन्द चौरसिया, योगेश्वर प्रसाद शुक्ल, कृष्ण कुमार, राजेश पाठक, राहुल उपाध्याय, राजेन्द्र वर्मा, सुनैना वर्मा,  मंजू वर्मा आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे