बाबा बेलखरनाथ धाम में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की रेस में बालिका वर्ग में मानसी और बालक में मो०आरिफ रहे अव्वल | CRIME JUNCTION बाबा बेलखरनाथ धाम में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की रेस में बालिका वर्ग में मानसी और बालक में मो०आरिफ रहे अव्वल
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बाबा बेलखरनाथ धाम में बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता की रेस में बालिका वर्ग में मानसी और बालक में मो०आरिफ रहे अव्वल



वेदव्यास त्रिपाठी 

खबर प्रतापगढ से है जहां बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन संविलित उच्च प्राथमिक विद्यालय, बिबिया करनपुर में बीईओ अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

प्रतियोगिता की शुरुआत 50 मीटर दौड़ से की गई। मुख्य अतिथि बीईओ व प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 


                प्रतियोगिता में सभी 10 न्याय पंचायतों के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। ब्लॉक व्यायाम शिक्षक शकील अहमद और संजय सिंह ने बताया कि प्राथमिक स्तर बालक वर्ग से 50 मीटर की दौड़ में अयान, प्रावि अहियापुर प्रथम स्थान, 100 मीटर दौड़ में आरिफ़ , 400 मीटर में आदित्य सरोज, कबड्डी में उप्रावि रतनमई, खो- खो प्राथमिक में सरायगनई, गोला फेंक ,चक्का फेंक, लंबी कूद आदि प्रतियोगिता और बलिका वर्ग में मानसी, हुसैना और अक्सा ने बाजी मारी। 


सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राथमिक उडैयाडीह और योग में प्रावि जयसिंहगढ को प्रथम स्थान मिला! निर्णायक के तौर पर सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इदरीस जी रहे!


शिक्षक नेता डा०विनोद त्रिपाठी और आगन्तुकों ने पूर्व ग्राम प्रधान स्व० महेंद्र शुक्ल की मूर्ति पर माल्यार्पण करके श्रध्दांजलि अर्पित की! 


     ओवर आल प्रदर्शन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय एंव प्राथमिक विद्यालय सोनाही , उप्रावि लौवार , आसलपुर, बशीरपुर, फेनहा, बिबिया करनपुर और चन्दुआ पट्टी के बालक बालिकाओ का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा! साथ ही उक्त विघालयो के टीम कोच की भूमिका सराहनीय रही! 


   इस मौके पर शिक्षिका श्रीमती वन्दना सिंह, ज्योति त्रिपाठी एवं ममता त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल, मंत्री अजीत कुमार, उपाध्यक्ष अरुण सिंह, केआरपी डा०विनोद त्रिपाठी, अतुल पाण्डेय,राजेश कुमार सरोज, अम्बिकेश पाण्डेय, राशिद अली, विजय सिंह सोनू, प्रदीप विश्वकर्मा, रामेन्द्र श्रीवास्तव, अवधेश प्रताप सिंह, अभिषेक खरे, महेंद्र वर्मा, राम करन प्रजापति, राजेन्द्र पटेल, संजय यादव, बाल गोविन्द, ललित मिश्र, नरेंद्र त्रिपाठी, आशुतोष सिंह, राकेश शर्मा , विकासानन्द, राजू मौर्य और पूमावि अध्यक्ष कैलाश त्रिपाठी आदि ने विचार ब्यक्त किया! 


अंत में उप्रावि बिबिया करनपुर के प्रभारी संजय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे