राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर ‘‘राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका’’ विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन | CRIME JUNCTION राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर ‘‘राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका’’ विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर ‘‘राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका’’ विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा• नितिन बंसल के निर्देशन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के सभागार में जिला सूचना कार्यालय एवं उ0प्र0 जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन प्रतापगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में ‘‘राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका’’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गयी। 


कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना निदेशक डीआरडीए आर0सी0 शर्मा द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर मार्ल्यापण कर किया गया। 


संगोष्ठी में परियोजना निदेशक डीआरडीए ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मीडिया बन्धुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी और राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका विषय पर बोलते हुये कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं, विकास कार्यो का आम जनमानस तक पहुॅचाने में जितना योगदान प्रशासन का है उससे कहीं ज्यादा योगदान मीडिया बन्धुओं का है। 


उन्होने कहा कि आप द्वारा जन समस्याओं के संज्ञान में लाने पर प्रशासन द्वारा उस पर कार्यवाही की जाती है, आप शासन, प्रशासन की योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार में निरन्तर सकारात्मक भूमिका निभाते रहते है, इसके लिये हम सब आपके आभारी है। 


समाज के नकारात्मक पहलू को सामने लाकर आप द्वारा उन्हें सुधारने का सजग प्रयास किया जा रहा है। राष्ट्र निर्माण में मीडिया की ऐतिहासिक भूमिका रही है, वर्तमान समय में भी मीडिया द्वारा इस कार्य को बखूबी किया जा रहा है। 


इसके अलावा कार्यक्रम में डा0 पीयूषकान्त शर्मा, डा0 बृजभान सिंह द्वारा संगोष्ठी के विषय को विस्तृत आयाम देते हुये मीडिया के ऐतिहासिक महत्व को वर्णित किया। 


इसी प्रकार कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी एवं वरिष्ठ पत्रकार चिन्तामणि पाण्डेय, सुरेश पाण्डेय, हरिशंकर सैनी, मनोज कुमार तिवारी, अमित शुक्ल, आदित्य मिश्र आदि ने राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार जगत बहादुर सिंह एवं कार्यक्रम का संचालन सन्तोष भगवान द्वारा किया गया। 


इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में जनपद स्तर एवं ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न समाचार पत्रों के सम्पादक, जिला संवाददाता एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे