Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

पलिया कलां के कैंब्रिज पब्लिक स्कूल में छात्र संसद का गठन



आनंद गुप्ता 

पलिया कलां खीरी :नगर के प्रमुख स्कूल कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल में छात्र संसद का गठन किया गया स्कूल के प्रिंसिपल सुनील शुक्ला ने सभी छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की और सभी के नवीन दायित्व की घोषणा की।



इन छात्र छात्राओं को मिला नवीन दायित्व



चुने गए छात्र छात्राओं को विभिन्न पदों से नवाजा गया। जिसमें जॉय हाउस में कैप्टन अरिहंत रंजन पटेल,वाइस कैप्टन अनु यादव,करेज हाउस में कैप्टन मनजोत सिंह,वाइस कैप्टन अग्रिम अवस्थी, लव हाउस में कैप्टन इरम फातिमा, वाइस कैप्टन दर्शप्रीत कौर तथा पीस हाउस में कैप्टन अदिति तिवारी और वाइस कैप्टन हरमन सिंह,तथा क्लास प्रीफेक्ट मे दिव्यांशु, सैफ, अत्या शुक्ला, अब्दुल समद, आर्यन शुक्ला, अनुष्का, आर्य प्रताप, निष्ठा अवस्थी, अग्रीमा तिवारी, दीपक, शोएब, अर्जित, पलक एवम अर्शलान को नियुक्त किया गया।



प्रिंसिपल सुनील शुक्ला द्वारा सभी के उज्ज्वल भविष्य के प्रति शुभकामनाये प्रेषित की गई

प्रधानाचार्य सुनील शुक्ला ने सभी उक्त छात्र एवम छात्राओं को बैज एवम पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं मे रजनी, पिंकी, पूनम, संतोष सर, मानसी ,सिमरन, नंदिनी, प्रिया, जितेंद्र सर,शिवानी मैम एवम अनुज सर व कालेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे