Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती:विकास के नाम पर सरकारी धन के बंदरबांट की डीएम से की शिकायत



सुनील उपाध्याय 

बस्ती। विकास क्षेत्र कुदरहा के अमरौना गांव के रहने वाले रमेश पुत्र रामबहाल आदि ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत माधोपुर में बगैर काम कराये 208510 रूपये के बंदरबांट का आरोप ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी पर लगाया है।


शिकायतकर्ता के मुताबिक अमरौना गांव में बुझावन के घर से लेकर सेमरहिया तालाब तक नाली पहले से बनी है जिसे पूर्व प्रधान रामदीन यादव ने बनवाया है।


इसी काम को दोबारा फर्जी आईडी बनाकर 4 विभिन्न नामों में बांटकर क्रमशः 10,775, 66119, 7,389, 43,873, 3,588, 22,256, 10,136, 44,374 कुल मिलाकर 208510 रूपया निकाल लिया। 


शिकायत करने पर ग्राम प्रधान श्रीमती राजपती देवी ने आनन फानन में मौके पर साइफन पाइप आदि गिरवाकर काम शुरू कराया है। जबकि सम्बन्धित निर्माण में इसका कोई काम नही है। 


शिकायतकर्ताओं की मांग है कि ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी की मिलीभगत से उक्त धनराशि का बंदरबांट हुआ है और स्थानीय जनता तथा प्रशासन को गुमराह किया गया है। 


शिकायतकर्ताओं ने उक्त मामले में ठोस कार्यवाही की मांग किया है जिससे भ्रष्टाचार में लिप्त लोग हतोत्साहित हों और सरकारी धन का सही इस्तेमाल हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे