करनैलगंज: दो बाइको की आमने सामने टक्कर में दो घायल,रिफर



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। दो बाइको की आमने सामने टक्कर में दोनों बाइक सवार घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुँचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। 


घटना सरयू डिग्री कॉलेज मार्ग स्थित श्री भगवान हॉस्पिटल के पास की है। शुक्रवार थाना परसपुर अंतर्गत ग्राम शाहपुर धनावा निवासी अनस 23 वर्ष धनावा में सब्जी की दुकान कर रहा है। 


वह दुकान के लिए सब्जी खरीदने नवीन सब्जी मंडी आया था। जहां से वापस धनावा जा रहा था। सरयू डिग्री कालेज स्थित श्री भगवान हॉस्पिटल के पास पहुंचा ही था उसी बीच नगर के मोहल्ला बमपुलुस निवासी बड़कऊ सामने से बाइक लेकर पहुंच गए। 


जिससे दोनो आपस में टकरा कर सड़क पर गिरकर दोनों गंभीर घायल हो गए। वहां मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने