वीडियो आनंद गुप्ता पलिया कलां खीरी: नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं इसी क्रम में पलिया से ...
आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी: नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं इसी क्रम में पलिया से संभावित भाजपा प्रत्याशी रवि गुप्ता ने सैकड़ो ई - रिक्शा चालकों को किया अंगवस्त्र ओढाकर सम्मानित किया,ई रिक्शा चालकों ने रवि गुप्ता के समर्थन निकाली रैली निकाली जिंदाबाद के नारे लगाए।
रवि गुप्ता ने किए कई वादे
भाजपा नेता ने कहा कि अगर पलिया की जनता अपना आशीर्वाद देकर नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर आसीन कराती है तो ई रिक्सा चालकों की यूनियन बनवाकर, चालकों को बीमा योजनाओं दिलाने व नगर में एक स्टैंड बनवाऊंगा।
चालकों ने नेता रवि गुप्ता जिंदाबाद के लगाए नारे, समर्थन देने का किया वादा
चालकों ने कहा आज तक हम ई रिक्शा वालों को ज्यादातर लोग खरी खोटी ही सुनाते है लेकिन आज रवि भाई ने जो सम्मान दिया है वो कभी कोई नही दे सकता हमें अपने नगर के लिए ऐसा ही चेयरमैन चाहिए।
COMMENTS