नवाबगंज:नाली विवाद में मुकदमा दर्ज

 


पंश्याम त्रिपाठी /बनारसी मौर्या 

गोण्डा:नवाबगंज थाना क्षेत्र के खड़ौवा गाँव निवासी सन्नू ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार की सुबह लगभग सात बजे घर के बगल की ही आरोपी नंदिनी व सुनीता मेरे सहन पर नाली का पानी गिराने लगीं। 


जब पीड़ित ने विरोध किया मना किया तो आरोपित महिलाओं ने अभद्रता करते हुए लाठी डंडे से मारपीटा एवं जान से मार डालने की धमकी दी। 


जिससे पीड़िता को कई जगह चोटें आईं हैं। प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज अरूण कुमार द्विवेदी ने कहा पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने