श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या गोण्डा:नगर निगम दिल्ली के चुनाव में गोंडा के लाल युवा भाजपा नेता भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक उर्फ अंकित को प...
श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
गोण्डा:नगर निगम दिल्ली के चुनाव में गोंडा के लाल युवा भाजपा नेता भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अभिषेक उर्फ अंकित को पार्टी को मजबूत करने के लिए जिम्मेदारी दी गई है
युवा नेता दिल्ली पहुंच कर अपने संगठन के दायित्वों का निर्वहन करते नजर आये दूरभाष पर अभिषेक उर्फ अंकित ने बताया कि नगर निगम दिल्ली में एक बार फिर भाजपा की सरकार बनने जा रहीं हैं ।
गली तिराहे चौराहे पर पार्टी के जीत की चर्चा सब तरफ है दिल्ली में प्रदेश की अच्छी खासी संख्या में लोग हैं योगी आदित्यनाथ जी के काम विकास की छाप लोगों को बताया जा रहा है ।
आम जनमानस दिल्ली सरकार के कामकाज से उब रही है एमसीडी चुनाव लोकसभा चुनावों के पहले का लिटमस टेस्ट है।
घर घर जाकर प्रदेश के लोगों साथ मिलकर विकास जानकारी दे पार्टी के लिए कैंपेन किया जा रहा है बेहतर सहयोग भी लोग दे रहे हैं।
COMMENTS