गोण्डा: जिले की सामाजिक संस्था इंकलाब फाउंडेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष अविनाश सिंह ने नगर की निव...
गोण्डा: जिले की सामाजिक संस्था इंकलाब फाउंडेशन के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष अविनाश सिंह ने नगर की निवासी अंजनी गुप्ताके सामाजिक कार्यों को देखते हुए उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है ।
इंकलाब फाउंडेशन के अध्यक्ष अविनाश सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा संस्था ठंड के मौसम में भोजन व कम्बल वितरण शुरू कर दिया है संस्था सदैव जरूरतमंदों की मदद करती रहती है हमारे द्वारा हमेशा अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई जाती है ।
संरक्षक अजेय विक्रम सिंह व अजय प्रकाश सिंह ने कहा कि इंकलाब फाउंडेशन लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रही है दो वर्षों से हम लोगों के बीच मे जा कर अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं ।
प्रभारी रजनीश पांडेय ने बताया कि मुख्य संरक्षक डॉ अनिता मिश्रा के नेतृत्व में हमारी संस्था कार्य कर रही है ।
मनोनयन पर इंकलाब फाउंडेशन की मुख्य संरक्षक डॉ अनिता मिश्रा, डॉ किरण राव, डॉ मधुलिका गुप्ता, अजय प्रकाश सिंह, अजेय विक्रम सिंह, अविनाश सिंह व कई लोगो ने हर्ष जताया है ।
COMMENTS