संजय श्रीवास्तव/पं श्याम त्रिपाठी
नवाबगंज गोण्डा:नवाबगंज थाना क्षेत्र के जैतपुर गाँव के पटपरगंज स्थित टेढ़ी नदी में बीते मंगलवार को पानी में डूबे युवक का शव गुरुवार को तीसरे दिन पानी में उतराता मिला।
मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज कस्बे के चाईंटोला मोहल्ले का निवासी रोहन कुमार (40) मंगलवार को पटपरगंज स्थित टेढ़ी नदी में नहाते समय डूब गया था।मृतक पडोस की एक लड़की के दाह संस्कार में शामिल होने गया था।
घटना के बाद परिजनों की सूचना पर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन की थी। घटना के दूसरे दिन भी डूबे हुए युवक की तलाश जारी रही लेकिन कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं आई।
गुरुवार को दोपहर 2 बजे पटपरगंज निवासी राजू दास ने टेढ़ी नदी में एक शव उतराता देखा जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचे कस्बा चौकी प्रभारी योगेश प्रताप सिंह ने शव की शिनाख्त के लिए मृतक के परिजनों को बुलाया।
मृतक के बड़े बेटे रोहन ने शव की पहचान की। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी रही। नगर पालिका अध्यक्ष डा. सत्येन्द्र सिंह ने मृतक के स्वजनों को ढांढस बंधाते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज अरूण कुमार द्विवेदी ने कहा घटनास्थल से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर शव बरामद किया गया है। मृतक के बड़े पुत्र ने शव की पहचान कर ली है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
वहीं युवक की असमय मृत्यु पर मनकापुर भाजपा विधायक रमापति के प्रतिनिधि वेद प्रकाश दूबे ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ