Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ईसानगर:सरकारी जमीन पर लगे पेंडो को चोरी से बेंचा



आयुष मौर्य 

धौरहरा खीरी।थाना ईसानगर क्षेत्र के बेहटा गांव में सरकारी जमीन पर लगे तीन पेड़ों को गांव के ही व्यक्ति ने एक लकड़ी ठेकेदार को चोरी से बेंच दिया। 


जिसकी जानकारी पाकर हल्का लेखपाल ने थाना ईसानगर में प्रार्थना पत्र देकर मुक़दमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।


क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेहटा में गाटा संख्या 285 रक़बा 0.138 हेक्टेयर दर्ज सरकारी अभिलेखों में पड़ने वाले रास्ते पर दो सेमल व 1 लिप्टिस के पेड़ को गांव के ही रामखेलावन पुत्र मैकू यादव ने लकड़ी ठेकेदार फरहान के हांथो बेंच  दिया। जिसने चोरी छुपे पेंडो को काटकर उठा लिया। 


जिसकी जानकारी पाकर हल्का लेखपाल जैनब ने मौके की जाँचकर थाना ईसानगर में दोनों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे