पं. बागीश कुमार तिवारी
गोंडा पुलिस अधीक्षक गोंडा ने आज दोपहर थाना मोतीगंज व सायं काल में थाना तरब गंज का औचक निरीक्षण करते हुए थानों के कार्यालय पुलिस कर्मियों सहित थाना प्रभारी को आम जनमानस के प्रति सरल व्यवहार के साथ प्रत्येक शिकायत पर निस्पक्ष प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर आज बृहस्पतिवार को दोपहर में थाना मोतीगंज व सायं काल में थाना तरबगंज के साइबर सेल,महिला हेल्प डेस्क सहित कार्यालय का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों के सही ढंग से रखरखाव, तथा परिसर की साफ सफाई को परखते हुए थाने पर आने वाले सभी फरियादियों की विनम्रतापूर्वक समस्याएं सुनकर न्यायपूर्ण समयबद्ध सुचितापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित को दिए दिशा-निर्देश दिया।
वही बताते चलें कि मोती गंज पुलिस द्वारा आम जनमानस में पछपात करने की भी कुछ दिनों से चर्चाएं व्याप्त हैं, जिसके सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक गोंडा को आए दिन शिकायतें भी मिला करती थी।