Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

वजीरगंज:संदिग्ध परिस्थितियों में आम के पेड़ से लटकता मिला किशोर का शव



श्याम त्रिपाठी 

गोण्डा:वजीरगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत कस्बे के समीप स्थित बल्ला पुरवा गाँव में स्थित बाग में बीती रात करीब 10 बजे आम के पेंड़ पर एक किशोर का शव लटका हुआ मिला।जिसकी जानकारी परिजनों को होने पर उनके द्वारा मृतक के शव को पेंड़ से उतार कर पुलिस को इसकी सूचना दी। 


जिसपर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु मुख्यालय भेज दिया तथा घटना की जांच-पड़ताल कर रही है। वहीं परिजनों का गाँव के ही कुछ लोगों पर पुत्र की हत्या कर उसे लटकाने का आरोप है।


मिली जानकारी के मुताबिक 16 वर्षीय धर्मराज पुत्र जगन्नाथ की बीते शनिवार की शाम को किसी बात को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से कहासुनी हो गई थी।जिसके बाद उनके बीच मारपीट हुई।


बाद में मृतक के परिजनों ने वहाँ पहुँच कर बीच-बचाव करा कर उसे घर ले आये तथा कथित रूप से घर पर एक चारपाई से बांध दिया।


मृतक किशोर की माँ रमरता के मुताबिक गाँव के ही एक व्यक्ति द्वारा उनके घर आकर उसके पुत्र को समझाने-बुझाने के लिये दोबारा घर से बुलाकर ले गये।


उसके तकरीबन एक घंटे बाद धर्मराज के घर के सामने स्थित बाग में उसके आम के पेंड़ से लटके होने की सूचना मिली।जिसपर बदहवास वह तथा अन्य परिजनों ने वहाँ पहुँच कर मृतक के लटके शव को छुआ व उसके गर्म शरीर का आभास होते ही उसे पेंड़ से उतार कर घर ले आये।इसके बाद उनके द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी।


वहीं गाँव व आसपास के लोगों के मुताबिक मृतक धर्मराज का संदिग्धों के परिजनों की किसी लड़की से प्रेम संबंध बताया जा रहा है।जिसके चलते पहले भी उसके साथ कहासुनी हो चुकी है।संभवतः इसी के चलते बीती रात उसकी हत्या कर रस्सी से पेंड़ पर लटका दिया गया हो सकता है।


इस घटना के  संबंध में विश्वस्त  सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि,पुलिस द्वारा दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया था, जिसमें एक को रात में तथा दूसरे को रविवार को दोपहर में छोड़ दिया गया।


वहीं घटना के संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रप्रकाश सिंह ने बताया कि,युवक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट होगा कि,यह हत्या है या और कुछ।


पूर्व में हो चुकीं हैं वहाँ संदिग्ध हत्यायें

बताया जाता है कि,पूर्व के वर्षों में उसी गाँव के पास रात के समय दो लोगों की संदिग्ध हत्यायें हो चुकीं हैं जिसका आरोप उसी गाँव के कुछ लोगों पर लगा था। जिसमें संदिग्ध हालात का फायदा हत्यारों को मिला था।जिसके परिणित बीते शनिवार को एक और संदिग्ध हत्या का मामला सामने आ गया।बहरहाल यह पुलिस की जांच व पड़ताल का विषय है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे