Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय की डीएवी इंटर कॉलेज मे शुक्रवार को आर्य समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया ।



जानकारी के अनुसार 11 नवंबर को आर्य समाज के तत्वावधान में डीएवी इंटर कॉलेज में सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को शस्त्र की विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर्य समाज प्रधान संजय तिवारी ने पूजन व हवन के साथ किया। हवन पूजन के उपरांत ध्वजारोहण कर आर्य ध्वज को सलामी दी गई। कार्यक्रम में सर्वाधीन, सुंदर व्यायाम, जूडो कराटे, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार के साथ ही चरित्र निर्माण के लिए बौद्धिक ज्ञान छात्रों को दिया गया। मुख्य अतिथि श्री तिवारी ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में विद्यार्थियों को शारीरिक ज्ञान के साथ बौद्धिक ज्ञान प्राप्त होगा। बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए शस्त्रों को चलाने का गुर सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति से छात्र छात्राओं को जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होना आवश्यक है। प्रशिक्षक देवव्रत आर्य ने कहा कि आर्य का अर्थ श्रेष्ठ होता है। आर्य कोई जाति सूचक शब्द नहीं है। भारतीय संस्कृति की पहचान आर्यों से की जाती है। वेद पुराणों में भी आर्यों को ही श्रेष्ठ माना गया है। कार्यक्रम में 163 छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में दिनेश शास्त्री, पायल आर्या, कुसुम आर्या ने लाठी, डंडा, तलवार शस्त्रों का प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेजर हरि प्रकाश वर्मा, दिलीप श्रीवास्तव, सुरेन्द्र यादव, डा. अजय सिंह पिंकू, अवधेश द्विवेदी, वन्दना पाण्डेय, दीप श्रीवास्तव, अवधेश पाण्डेय, रवि मिश्रा, विनय वर्मा, दलजीत वर्मा, सुधांशु दूबे, ऐश्वर्य मिश्रा व अरुण त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे