BALRAMPUR...हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु नानक देव का जन्म उत्सव | CRIME JUNCTION BALRAMPUR...हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु नानक देव का जन्म उत्सव
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गुरु नानक देव का जन्म उत्सव


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में सोमवार को गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।





8 नवम्बर, 2022 को शहर के अग्रेंजी माध्यम विद्यालय पॉयनियर पब्लिक स्कूल एण्ड कॉलेज, बलरामपुर में ‘‘गुरू नानक जयंती‘‘ का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी एवं गुरूद्वारा से आये हुए मुख्य अतिथि ज्ञानी अनिल सिंह ने माँ सरस्वती व गुरू नानक देव के चित्र पर माल्यापर्ण करके द्धीप प्रज्जवलित किया । उन्होंने गुरू नानक देव के जीवन व चरित्र के बारे में बच्चों को बताया कि गुरू नानक जी एक महान संत थे जो हमेशा सभी धर्मो को समान रूप में मानते थे । इन्होनें पूरे भारत का भ्रमण किया। गुरूनानक देव सिखों के प्रथम गुरू थे। नानक जी का जन्म 1469 में कार्तिक पूर्णिमा को पंजाब पाकिस्तान क्षेत्र में रावी नदी के किनारे तलवंडी नामक गांव में हुआ था। सन् 1521 तक इन्होनें तीन यात्रा चक्र पूरे किये जिनमें भारत, अफगानिस्तान, फारस और अरब के मुख्य-मुख्य स्थानों का भ्रमण किया। इन यात्राओं को पंजाबी में उदासियाँ कहा जाता है। इसी अवसर पर गुरूद्धारा से आये हुये मुख्य अतिथि ज्ञानी अनिल सिंह ने गुरूग्रंथ साहिब का पाठ करते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं को गुरूनानक देव के आदर्शो के बारे बताया जिसको बच्चों ने बहुत ही ध्यानपूर्वक सुना, तत्पश्चात् काढ़ा प्रसाद का भोग लगाकर बच्चों तथा विद्यालय परिवार में वितरित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे सर्वप्रथम विद्यालय की अध्यापिकाओं एवं छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में गुरू नानक देवी का एक सुन्दर सा रंगोली बनाकर एवं दीपक जलाकर प्रकाश पर्व का उत्सव मनाया गया । 


तत्पश्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैन्सी ड्रेस, कला प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत गीत-सद्सद् गुरू वाहे गुरू नामक गीत पर कक्षा-5 की छात्राओं में समृद्धि, नव्या, आशिता, आराध्या, सुभिक्षा, नित्या, सिमर, आयुशी, देवांशी, आस्था मिश्रा ने एक मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। फैन्सी ड्रेस में अर्थव सेन, अभ्युदय, आशुतोष, अंकुश, शिवांस, उत्कृष्ट, सक्षम, सार्थक, निकुंज, राज एवं अनमोल ने गुरू नानक देव जी का अभिनय किया। कला प्रतियोगिता में तनमय, सिमर, शाहवी, अभ्युदय, नैना, अर्थव, वर्णित, यशी, सुदांशु, यती प्रकाश, प्रशांत, आर्कष, मेधावी, मानवी, अनुष्का, रत्नप्रिया एवं सौम्या आदि बच्चों अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। भाषण के अन्तर्गत तनमय, विनायक, आदित्य, वीरा, वैष्णवी, ख्याति, अविरल, यशी, मरियम, विराट, तनय, रिया, रत्नप्रिया, माशू, अंशिका, अदिती एवं जितेन्द्र ने अपना-अपना विचार गुरू नानक देव जी के बारे में प्रस्तुत किया। अन्त में प्रबन्ध निदेशक डा0 एम0पी0 तिवारी ने बच्चों द्वारा समूह नृत्य, फैन्सी ड्रेस, कला एवं भाषण की प्रस्तुति को देखकर समस्त प्रतिभागिओं का उत्साहवर्धन किया इस अवसर पर विद्यालय, उप प्रधानाचार्य शिखा पाण्डेय, आशुतोष मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, अध्यापकगण राघवेन्द्र त्रिपाठी (एक्टीविटी इंचार्ज), उर्वशी शुक्ला, सहित समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं नें छात्राओं के मनमोहक कार्यक्रम को देखकर सराहना की तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे