करनैलगंज पुलिस ने शुरू की जांच, भूमि हड़पने की साजिश में खाते में रकम डाल कर निकलवाने का आरोप



रजनीश / ज्ञान प्रकाश 

करनैलगंज(गोंडा)। एक वृद्ध व्यक्ति ने उसके नाम दर्ज भूमि हड़पने की साजिश के तहत उसके खाते में पैसा भेज कर नगद निकलवा लेने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है। 


बुजुर्ग ने एसपी से शिकायत की थी। कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम कादीपुर निवासी गोमती प्रसाद 75 वर्ष के वृद्ध व्यक्ति हैं। उन्होंने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें कहा है कि कुछ अपराधिक व भूमाफिया किस्म के लोगों द्वारा उसके बैंक खाते में अलग-अलग तिथियों में तीन लाख रुपये ट्रांसफर किया और बाद में एक व्यक्ति आया जिसे वह जानता पहचानता है ।


उन्होंने कहा कि तुम्हारे खाते में पैसा हमने मंगवाया है। वह पैसा में निकाल दो। उसे लेकर बैंक खाते से पूरा पैसा निकाल लिया। 


उसने जब हिदायत दिया कि अब दोबारा उसके खाते में पैसा न मंगाना। बाद में उसे पता चला कि 3 लोग मिलकर उसकी भूमि को कूट रचित व फर्जी तरीके से हथियाने के लिए उसके खाते में पैसा भेज रहे हैं। उसने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कराने की मांग की है। 


कोतवाल सुधीर कुमार सिंह कहते हैं कि प्रार्थना पत्र पर जांच कराई जा रही है। बुजुर्ग के खाते में धन क्यों भेजा गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने